कर दो दूर प्रभु मेरे मन में अँधेरा है (Kar Do Dur Prabhu Mere Man Mein Andhera Hai) - Lyrics

"कर दो दूर प्रभु मेरे मन में अँधेरा है" गीत एक सुंदर प्रार्थना है जो मन से अंधकार को दूर करने के लिए मदद मांगती है। गीत स्पष्टता और शांति की गहरी लालसा व्यक्त करते हैं। यह एक सुखदायक और सुकून देने वाला गीत है। 

कर दो दूर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी,
हुआ मन में सवेरा है,
कर दों दुर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है ॥

हरी तुमसे बिछड़े हुए,
कई युग बीत गए,
अब आन मिलो प्रियतम,
मेरे मन में प्यार तेरा है,
कर दों दुर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है ॥

इतना तो बता दो मुझे,
मेरी मंज़िल है कहाँ,
अब ले चलो मुझको,
जहाँ संतो का डेरा है,
कर दों दुर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है ॥
VANDANABHAKTI LYRICS

दर्शन पाये बिना,
दर से हटेंगे नहीं,
अब हमने डाल लिया,
तेरे दर पे डेरा है,
कर दों दुर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है ॥

जब से तेरी लगन लगी,
मेरे मन की कलियाँ खिलीं,
अब जाग उठी किस्मत,
हुआ दर्शन तेरा है,
कर दों दुर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है ॥

कर दो दूर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी,
हुआ मन में सवेरा है,
कर दों दुर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है ॥ 


Vandana Bhakti

Maha Vandana is a devotional channel with many Bhajans, Aartis, hymns, and devotional songs. The station's entire goal is to provide viewers a spiritual experience

Post a Comment

Previous Post Next Post